करनाल-उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि करनाल कोरोना रिलीफ फंड में अब तक दानवीरों ने 26 लाख 24 हजार 828 रूपये की राशि दान की है। इनमें से 20 लाख 63 हजार रूपये चैक के माध्यम से तथा शेष राशि डायरेक्ट ट्रांसफर के माध्यम से बैंक खाते में प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में आर्थिक सहयोग देने वाले दानवीर काफी संख्या में आगे आ रहे हैं।
उपायुक्त ने यह भी बताया कि जो व्यक्ति कोरोना रिलीफ फंड के नाम से इस पहल में अपना योगदान देना चाहता है, उसे खाता नम्बर-4137000100112736, आईएफएससी कोड-पीयूएनबी 0413700, शाखा पंजाब नैशनल बैंक कुंजपुरा रोड़ करनाल के माध्यम से मदद करनी होगी। एडोप्ट ए फैमिली के तहत, प्रति परिवार प्रति सप्ताह 500 रूपये या 1000/ 1500 प्रति परिवार दो-तीन सप्ताह के लिए दी जा सकती है,जो 21 दिन के पूर्ण लॉक डाउन की अवधि के लिए है। उन्होंने बताया कि प्रभावित लोगों को करनाल के नागरिकों की ओर से नीड यूअर हेल्प यानी आपकी मदद की जरूरत है। अपने भाईयों और बहनों की इस संकट के समय में मदद करें।