Nainital – नैनीताल के भीमताल में माँ नैनीताल-शीतल उद्योग में बनाया जा रहा है सेनिटाइजर

0
494

रिपोर्ट -कांता पाल/नैनीताल- नैनीताल के भीमताल में सिडकुल में काम करने वाले मां शीतला उद्योग प्राइवेट लिमिटेड को राज्य सरकार द्वारा सैनिटाइजर बनाने का कॉन्ट्रैक्ट मिल गया है जिसके बाद आज भीमताल में 500 से 700 पेटी सैनिटाइजर की बनाकर हल्द्वानी डिपो को भेजी गई। लॉक डाउन के चलते सैनिटाइजर की कमी पड़ रही थी। राज्य सरकार द्वारा अच्छी पहल गई जिसके बाद 47 वर्कर ने सोशल डिस्टेंस को बनाते हुए आज 200ml की सैनिटाइजर बोतल बनाने की शुरुआत की इस यूनिट में प्रत्येक दिन 700 के आस-पास सनीटाइजर बनाया जाएगा। यहां मौके पर निरीक्षण करने पहुंचे डॉक्टर की टीम ने सैनिटाइजर की जांच कर रहे है। भीमताल सिडकुल में सैनिटाइजर बनने से सैनिटाइजर की कालाबाजारी पर भी रोक लगने के साथ ही आसानी से मार्केट में उपलब्ध हो सकेगा। फिलहाल राज्य सरकार के आर्डर पर सिडकुल स्थित मां शीतला ने यह कार्य शुरू कर दिया है ।