करनाल – आई.जी.पी. भारती अरोड़ा ने कोरोना कर्मवीरों की टीम को प्रशंसा पत्र व नकद ईनाम देकर सम्मानित किया । इस संबंध में भारती अरोड़ा ने कहा कि इंस्पेक्टर विक्रांत व उनकी 06 सदस्य टीम और डाक्टर सुनील कुमार रेडक्रास सेक्रेटरी करनाल व इनके सहयोगी डाक्टर अमन यादव का विशेष धन्यवाद करते हुये कहा कि ये वो कोरोना योद्धा है जिन्होने अपने फर्ज को अपनी जान की परवाह किये बिना बखूबी निभाया है। ये वो कोरोना योद्धा है जो कोरोना इंफेक्टिड व सस्पेक्टिड व्यक्तियों कोे उनके घर से एम्बूलैंस के माध्यम से लाकर उनको अस्पताल में दाखिल कराने,क्वारंटाईन करने व आईसोलेट करने में फ्रंटलाईन मंे काम करते हैं। जिनको कोरोना संक्रमित होने का सबसे ज्यादा खतरा रहता है।
भारती अरोडा ने कहा कि पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया के प्रयासों से सहायक उप निरिक्षक सुरेश पुनिया व उनकी टीम द्वारा पुलिस कर्मचारियों के स्वास्थ को ध्यान में रखते हुये एंटी वायरस बॉक्स/यू.वी. बॉक्स तैयार किये। जिनके माध्यम से प्रत्येक पुलिस कर्मचारी अपने प्रतिदिन प्रयोग में आने वाली वर्दी व अन्य सामानों को सैनेटाइज कर रहे हैं। उन्होने बताया कि पुलिस महानिदेषक हरियाणा ने भी जिलों के प्रत्येक थानों में इस बॉक्स को उपलब्ध कराने में सहमति दिखाई। दूसरें राज्यों के द्वारा भी इस मॉडल को अपनाया गया है। भारती अरोड़ा द्वारा पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय विरेंद्र सिंह,डाक्टर सुनील कुमार, डाक्टर अमन यादव, इंस्पेक्टर विक्रांत, उप निरिक्षक सुरेश पुनिया, मुख्य सिपाही बाला,मुख्य सिपाही जसबीर,महिला सिपाही कंचन, सिपाही अशोक, एस.पी.ओ. दिलषेर, इलैक्ट्रिशियन पुलिस विभाग सुरेंद्र व जरनैल सिंह को सम्मानित किया गया।