Nainital – जिला मुख्यालय हॉस्पिटल बीड़ी पांडे में आइसीयू वार्ड तैयार

0
142

 

रिपोर्ट -कांता पाल / नैनीताल – हाईकोर्ट के सख्त निर्देशों पर नैनीताल जिला हॉस्पिटल में 4 बेड का आईसीयू रूम तैयार किया जा रहा है। बीडी पांडे अस्पताल में आईसीयू कक्ष में 90 प्रतिशत उपकरण आ चुके है जिसमे 4 बेड, मॉनिटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, डिजिटल एक्सरे मशीन, और 2 वेंटिलेटर स्थापित किए जा चुके है। डॉ धामी ने बताया एक डॉक्टर, एक सीनियर सिस्टर और 2 कर्मियों को STH के डॉक्टरों की ओर से आईसीयु वार्ड के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मंडल और जिला मुख्यालय होने के बाद भी नैनीताल में अब तक आईसीयू की सुविधा उपलब्ध नही थी अस्पताल में लंबे समय से आईसीयु वार्ड बनाने की मांग की जा रही थी अब जल्द ही जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों को आईसीयु सुविधा मिलने लगेंगी। पीएमएस के.एस. धामी ने बताया जिला हॉस्पिटल में आईसीयु सेवा संचालित होने से मरीजों को हायर सेंटर रेफर करने की जरूरत नही पड़ेगी साथ ही गरीब तबके के लोगों को इसका फायदा मिलेगा क्योंकि प्राइवेट हॉस्पिटल में आईसीयु का खर्च हर कोई वहन नहीं कर पाता है। डॉ धामी के अनुसार प्राइवेट हॉस्पिटलों के अनुपात होने वाले खर्च के मुकाबले यहां सस्ते में मरीजों को बेहतर सुविधाए मिल पाएंगी।