Nainital – लॉक डाउन में मादक पद्रार्थों की कालाबाजारी को लेकर प्रशासन सख्त

0
178

रिपोर्ट -सुरेंद्र /सोनीपत – जिला प्रशासन की ओर से शराब तथा अन्य मादक पदार्थों की कालाबाजारी पर नियंत्रण को लेकर अभियान शुरू कर दिया गया है। शनिवार को तहसीलदार शुभांगिनी के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने विभिन्न स्थानों पर निरीक्षण किया। इस दौरान शहर में शराब की दुकानों में स्टॉक समेत अन्य गतिविधियों का जायजा लिया गया। साथ ही बार तथा रेस्टोरेंट आदि स्थानों का भी औचक निरीक्षण किया गया। तहसीलदार शुभांगिनी के अनुसार डीएम सविन बंसल के निर्देशों के क्रम में जिले के विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि संबंधित रिपोर्ट तैयार कर जिला प्रशासन को प्रेषित की जाएगी। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।