करनाल – करनाल की जनता स्वयं करें लॉक डाउन का पालन : उपायुक्त  

0
130

करनाल – उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने करनाल की जनता से अपील की है कि लॉक डाउन के तीसरे चरण में सरकार द्वारा जो छूट दी गई है, जनता को इस छूट के दौरान लॉक डाउन का स्वयं इनका पालन करना है। यदि इनका पालन नहीं हुआ तो जिले को भी कोरोना अपनी चपेट में ले लेगा, जो अब तक सभी नागरिकों के सहयोग से बचा हुआ है। यदि कोरोना संक्रमण का जिले में प्रभाव हुआ तो आम लोगों को दी गई सुविधा को तुरंत प्रभाव से वापिस ले लिया जाएगा, यह हम सभी को स्वयं देखना है और लॉक डाउन का पालन करना है तथा अपने आस-पास करवाना भी है। कोई भी नागरिक अनावश्यक घूमने के लिए घर से बाहर ना निकले,  लॉक डाउन में यह सुविधा केवल जरूरत के अनुसार दी गई है ताकि आम आदमी की दिनचर्या प्रभावित ना हो सके।
उपायुक्त ने जारी ब्यान में कहा कि लॉक डाउन का तीसरा चरण 4 मई से 17 मई तक चलेगा। जिला में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण का प्रभाव कम है, यह सब करनाल की जनता व अधिकारियों व कर्मचारियों के सहयोग से संभव हो सका है, आगे भी करनाल की जनता अपने सहयोग को जारी रखे। सरकार आगे भी छूट देती रहेगी। जो छूट 4 मई से आम जनता को मिली है, उसका दुरूपयोग ना हो, जरूरत के अनुसार ही लोग सडक़ों व शहरों में आए, दुकानों पर भीड़ ना करें, जरूरत का सामान ही खरीदे, सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें। मास्क सबके लिए अनिवार्य है। सायं 7 बजे से सुबह 7 बजे तक जिले में कफ्र्यू जैसी स्थिति रहेगी। बाजार सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुले रहेंगे, इसके बाद कोई दुकान खुली मिलती है तो उस दुकान को सील किया जाएगा और जो अनावश्यक शहर में प्रतिबंध समय में घूमते मिले, उनके खिलाफ भी धारा 188 के तहत कार्यवाही की जाएगी।
उपायुक्त ने बताया कि लोगों की आवाजाही कम हो, लॉक डाउन का पालन हो, इसके लिए जिले में दुपहिया वाहन के चलाने की अनुमति दी गई है, परन्तु चौपहिया वाहन पर ड्राईवर सहित तीन व्यक्तियों के बैठने की अनुमति दी गई है। पुलिस द्वारा जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है। किसी को भी अनावाश्यक जिले से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सभी जिलावासी जिला प्रशासन का सहयोग करें, अपने आप व आस-पास को इस महामारी से बचाए। इस महामारी से बचाव का एक ही तरीका है, सजग रहकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क लगाए। किसी को बीमारी के लक्षण दिखाई देते है तो वह अस्पताल में जाकर जांच करवाएं।