रिपोर्ट -प्रवीण भारद्वाज/पानीपत – पानीपत के समालखा से 2016 से बंद पड़े शराब के गोदाम से करोड़ों रुपए की शराब चोरी करने वाले आरोपियों को सीआईए की टीम ने काबू किया है l सील हुए गोदाम से शराब चोरी की वारदात को अजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने गिरोह के सरगना ईशवर निवासी शामड़ी सहित 6 आरोपियों को काबू करने मे बड़ी कामयाबी हासिल की है ।
आरोपियों की पहचान ईशवर निवासी शामड़ी, रजनीश निवासी कथूरा, सुधीर निवासी जागसी, सोमबीर निवासी कुतबपुर जिला सोनीपत, अजमेर निवासी धामड़ जिला रोहतक व दीपक उर्फ टाचवा निवासी मांडौठी जिला झज्जर के रूप मे हुई। आरोपियों से की गई प्रारंम्भिक पुलिस पूछताछ मे सामने आया कि आरोपी सील शराब के गोदाम से अभी तक करीब 4500 पेटी शराब चोरी कर चुके थे।