पानीपत – योग दिवस पर ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन

0
136

रिपोर्ट -प्रवीण भारद्वाज/पानीपत -अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट , पानीपत और फरीदाबाद में अनिल ओराव क्षेत्रीय प्रबंधन पर्यटन विभाग के मार्ग दर्शन में दर्शन एवं अतुल शुक्ला  के नेतृत्व में ऑनलाइन के माध्यम से संयुक्त रूप से “खेल खेल में सेहत’ नामक योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l

इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों के बीच अपने लाभों के साथ योग की अवधारणा को बढ़ावा देना था l और विशेष रूप से कोरोना जैसी महामारी के दौरान कैसे अपने शरीर मस्तिष्क और आत्मा को संतुलित करना है,यह  बताना था  l यह जानकारी देते हुए शुक्ला ने बताया कि इस प्रतोयोगिता के माध्यम से छात्रों को हमारी प्राचीन संस्कृति योग एवं उसके हमारे मन मस्तिष्क और शरीर में होने वाले फायदों के बारे में अवगत कराया गया और कोरोना महामारी के समय योग द्वारा अपने शरीर की ईयुमिनिटी को कैसे मजबूत रखा जाता है   ये भी बताया गया l
प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका रूचि जैन योग विशेषज्ञ ने  निभाई l छात्रों ने काफी  संख्या में उत्साहपूर्वक भाग लिया l  इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट , पानीपत की  प्रथम स्थान निधि  जोशी,दूसरा स्थान  प्रियंका राठी , तीसरा स्थान  तारा दत्त इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट फरीदाबाद  की तरफ से  प्रथम स्थान ईशा  सक्सेना, दूसरा स्थान कृति ,तीसरा स्थान संदीप वत्स ने हासिल किया l