करनाल – पुलिस ने किया शहर के नामी स्कूल के मालिक व एक तहसील अधिकारी पर रेप केस दर्ज

0
490

करनाल  – शहर के नामी स्कूल के मालिक व एक तहसील अधिकारी , महिला प्रिंसिपल पर स्कूल की महिला लाइब्रेरियन ने रेप का आरोप लगाया है। शहर के महिला थाना में पुलिस ने शिकायत के आधार पर 3 लोगों के खिलाफ भा.द.स. की 376 डी/34/323 /506 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।  पुलिस को दी शिकायत में महिला लाइब्रेरियन ने बताया कि उसने स्कूल में महिला टीचर के लिए आवेदन किया था और साक्षात्कार भी दिया था। उसे स्कूल में असिस्टेंट लाइब्रेरियन रख लिया गया। एक दिन उसके पास फोन आया कि स्कूल के मालिक बुला रहे हैं। जब वह स्कूल गई तो बताया कि प्रमोशन और सैलरी बनवाने के लिए स्कूल के मालिक को खुश करना पड़ेगा। इसके बाद स्कूल के मालिक ने उसके साथ गलत काम किया। साथ ही कहा कि अधिकारी को भी खुश करो तुम्हें पैसे ज्यादा मिलेंगे। इस बारे में उसने कई बार शिकायत करने का प्रयास किया लेकिन स्कूल के मालिक ने उल्टा उसी पर आरोप लगा दिया कि वह उसे ब्लैकमेल करने के लिए झूठे आरोप लगा रही है। इतना ही नहीं स्कूल का मालिक स्टाफ व अन्य की मदद से उसे बार-बार धमकी देता था कि वह किसी को इस बारे में न बताए।  मीडिया से बात करने पर तहसील अधिकारी ने और स्कूल मालिक ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया और कहा  कि उनके ऊपर लगाए गए  सारे आरोप झूठे हैं lजैसे ही स्कूल की यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई पूरे शहर में हलचल हो गई l