कुल्लू -कृषि एवं जनजातीय विकास मंत्री डॉ मारकंडा ने लाहौल के स्टिंगरी में किया पौधरोपण

0
97
कृषि मंत्री, डॉ रामलाल मारकंडा

रिपोर्ट -पूजा ठाकुर /कुल्लू – कृषि,जनजातीय विकास मंत्री, डॉ रामलाल मारकंडा ने लाहौल दौरे के दौरान गाहर घाटी के युरनाथ, स्टिंगरी, गुमरंग, प्यूकर, लपचंग, गोजंग व लोअर केलांग का दौरा किया। इसी अवसर पर उन्होंने वन विभाग द्वारा स्टिंगरी में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में भी भाग लिया तथा अन्य विभाग के अधिकारियों सहित विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात वृक्षारोपण किया। इस कार्यक्रम में कायल व सिबकथोर्न छरमा के पौधे रोपित किये गए। इस दौरे के दौरान उन्होंने गंावों में जनसमस्याओं को सुनते हुए अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया तथा संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि प्यूकर गोम्पा सडक़ का एस्टीमेट बनाने के उपरान्त तुरंत ही धनराशि मंज़ूर कर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा तथा प्यूकर पुल के लिये भी शीघ्र ही टेंडर आमंत्रित किये जायेंगे तथा कार्य आरंभ किया जायेगा। उन्होंने जानकारी दी कि जल्द ही आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रोहतांग टनल का उदघाटन करेंगे। जिसके बाद लाहौल में पर्यटकों का आगमन बढ़ेगा। इसके लिए हमें तैयार होने व सुविधाओं का निर्माण करने की आवश्यकता है। इस दौरे के दौरान संबंधित पंचायतों के, नवांग उपासक,  जि़ला परिषद पार्षद केलांग तेनजि़ंग कारपा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।