नैनीताल – हिमक्रीडा स्थली औली में पर्यटक पहली बार आईस स्केटिंग का लुफ्त उठा सकेंगे

0
240

रिपोर्ट -कांता पाल / नैनीताल- हिम क्रीड़ा स्थली औली को अब आईस स्केटिंग रिंक का नया तोहफा मिलने वाला है,हिमक्रीडा स्थली औली आने वाले देशी विदेशी पर्यटक औली में ही पहली बार आईस स्केटिंग का लुफ्त उठा सकेंगे,जल्द उचित तापमान मिलने पर इस रिंक पर बर्फ जमाई जायेगी, देशी विदेशी पर्यटकों को औली में ओपन आईस स्केटिंग खेलने का मौका मिल सके,औली मे देवदार के घने जंगलो के मध्य बने इस आईस स्केटिंग रिंक की लम्बाई 30मीटर और चौड़ाई 60मीटर है,और यह खुबसूरत आईस स्केटिंग रिंक बना है, जिसमे आने वाले दिनों में स्पीड स्केटिंग,फन स्केटिंग,शॉर्ट स्पीड,रिले स्पीड सहित आईस हॉकी इवेंट हो सकेंगे,सैफ विंटर गेम्स 2010-11से इस रिंक का निर्माण कार्य आधा अधूरा छूट गया था,करीब 7साल बाद राज्य योजना मद से करीब 136.79लाख के बजट से इस रिंक का निर्माण कार्य फिर शुरू किया गया, अब 9साल के बाद आगामी 4नवम्बर को सूबे के पर्यटन मंत्री  सतपाल महाराज जोशी मठ पहुँच इस खूबसूरत ओपन स्केटिंग रिंक का लोकार्पण करंगे।