पानीपत- समाज ने ठाना है कोरोना को हराना है यह संकल्प है विकल्प नहीं : राजेश कुमार

0
523

पानीपत- सेवा भारती व भारत विकास परिषद द्वारा कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए जीटी रोड स्थित गौशाला मंदिर के प्रांगण में कोविड सहायता केंद्र का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर शहरी विधायक प्रमोद विज, वशिष्ठ अतिथि गौशाला मंदिर के प्रधान राम निवास गुप्ता, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हरियाणा के प्रांत प्रचार प्रमुख राजेश कुमार, सेवा भारती हरियाणा के प्रांत महासचिव यशदेव त्यागी, सेवा भारती जिला अध्यक्ष सतीश गुप्ता, उपाध्यक्ष अनिल मित्तल व भारत विकास परिषद के प्रान्त सचिव प्रवीण गुप्ता विशेष तौर पर मौजूद रहे।
शहरी विधायक प्रमोद विज ने कहा कि हम सब मिलकर ही इस अदृश्य शत्रु को पराजित कर सकते हैं। आपदा के इस दौर में एकता व एक-दूसरे का सहयोग बहुत जरुरी है। संगठन ने मुझ पर विश्वास जताया है और मैं विधायक के रूप में आप सबके सामने एक जनसेवक हूं। जनता को जिस समय भी मेरी जरूरत है चाहे वह आधी रात को हो मैं उनके साथ खड़ा हूं। जिले का कोई भी बच्चा जो अनाथ है या पढ़ने में असमर्थ है उनकी संपूर्ण शिक्षा की जिम्मेदारी उनकी है। वह जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए प्रयासरत हैं।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख राजेश कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 95 वर्षों से समाज सेवा के कार्यों में अग्रीण रहता है। कोरोना जैसी महामारी के इस दौर में संघ के स्वयंसेवक निस्वार्थ भाव से सेवा कार्यो में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि सेवा कार्यों के लिए व्यक्ति के अंदर संवेदनशीलता जरूरी है। बिना संवेदनशीलता के व्यक्ति सेवा कार्य नहीं कर सकता। किसी भी घटना के घटने के बाद जब मन में भाव जगता है कि सामने वाला व्यक्ति कष्ट में है तो उसकी मदद के लिए मन में जो भाव उठे उसे ही संवेदनशीलता कहते हैं। राजेश कुमार ने कहा कि आज जिस प्रकार का समय चल रहा है ऐसे समय में समाज को तोड़ने के लिए व्यवस्था के प्रति अविश्वास पैदा कर समाज को तोड़ने के लिए एक बहुत बड़ा गिरोह सक्रिय है। हमें उस गिरोह की सक्रियता को समझते हुए सेवा कार्यों में आगे बढ़ना है। समाज के अंदर सज्जन शक्ति बड़ी संख्या में सेवा कार्य कर रही है। उसी सज्जन शक्ति से प्रेरणा लेकर हम भी निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज कोरोना का संक्रमण शहरों की बजाए गांवों में ज्यादा फैलने लगा है। इसलिए गांव के लोगों को भी समय पर अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें इसके लिए यह कोविडि सहायता केंद्र शुरु किया गया है। यहां से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए एम्बुलेंस, थर्मामीटर, ऑक्सीजन सिलेंडर ऑक्सीजन कंटेनर, पल्स ऑक्सीमीटर, स्टीमर तथा घर पर आइसोलेट कोविड मरीजों व परिवार के लिए भोजन, डॉक्टर से फोन पर परामर्श की सुविधा, दवाई की व्यवस्था निशुल्क की जाएगी। राजेश कुमार ने कहा कि सेवा कार्यों मेंं लगी हुई इस सज्जन शक्ति की मदद से ही हम सब कोरोना की इस जंग को जरूर जीतेंगे। राजेश कुमार ने कहा कि समाज ने ठाना है कोरोना को हराना है यह हमारा संकल्प है विकल्प नहीं।

सेवा भारती के प्रांत महासचिव यश देव त्यागी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और सेवा भारती  के कार्यों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सेवा भारती भारत के प्रत्येक कोने -कोने में कैसे बच्चों के लिए शिक्षा, बेरोजगारों के लिए रोजगार तथा हर क्षेत्र में अनेकों प्रकार के सेवा कार्य चल रहे हैं ।

भारत विकास परिषद के प्रदेश सचिव प्रवीण गुप्ता जी ने बताया कि भारत विकास परिषद के कार्यो पर प्रकाश डाला  और बताया कि आज के समय में बच्चे अपने संस्कारों को भूलते जा रहे हैं उनमें पुनः भारतीय संस्कृति और संस्कारों का संचार हो इसके लिए भारत विकास परिषद समय-समय पर अनेक कार्य करता रहता है l