नैनीताल – नैनीताल में कीचड़ भरी सड़क में धान रोपकर जताया विरोध

0
71

रिपोर्ट – कान्ता पाल/ नैनीताल – नैनीताल पीएमजीएसवाई के तहत निर्माणाधीन देवीधूरा बसानी मोटरमार्ग खस्ताहाल हो चुकी है 7 गांवों को जोड़ने वाले लिंक मार्ग इन दिनों इस कदर कीचड़ भर गया है कि स्कूली छात्र छत्राओं सहित ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। चलते अब ग्रामीणों ने आंदोलन शुरू कर दिया है। बृहस्पतिवार को ग्रामीणों ने देवीधूरा में कीचड़ भरी सड़क में धान लगाकर विरोध जताया।
बता दें कि पीएमजीएसवाई के तहत देवीधूरा से बसानी मोटरमार्ग के खराब हालत में सुधार न होने से अब ग्रामीण सड़कों पर उतर आए हैं। कई दिनों से विभागीय अधिकारियों के झूठे आश्वासन से लोग परेशान हो गए। जिसके चलते आज ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख हिमांशु पांडे व ग्राम प्रधान धर्मेंद्र रावत के नेतृत्व में ग्रामीणों ने पीएमजीएसवाई के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ग्रामीणों ने राइका पटवाडांगर के समीप एकत्र होकर सड़क के कीचड़ में धान लगाकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने पीएमजीएसवाई के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि दो दिन के भीतर अगर सड़क वाहन चलाने लायक नहीं हुई तो जिला मुख्यालय में धरने पर बैठ जाएंगे।