करनाल -स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत करनाल शहर को नई-नई परियोजनाओं की सौगात मिल रही है। इसी कड़ी में हांसी रोड स्थित गप्पू वाला बाग में बनाए जा रहे हॉकी ग्राउंड, वॉलीबॉल कोर्ट, ओपन एयर जिम बनाने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है, जल्दी ही इसका लोकार्पण करवाया जाएगा। यह परियोजना करीब 90 लाख रुपये से बनकर तैयार हो रही है। करनाल स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ एवं उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने मंगलवार को गप्पू वाला बाग में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया और ठेकेदार को निर्देश दिए कि शेष कार्य को शीघ्र पूरा करें।
उपायुक्त ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि ग्राऊंड में ग्रीन घास लगाने, फुटपाथ का कार्य तथा चारदीवारी पर पेंट का कार्य जल्दी पूरा करवाएं। इस अवसर पर जीएम रमेश मढान ने बताया कि ग्राऊंड में शौचालय, इलेक्ट्रीशियन व चौकीदार का रूम बनकर तैयार हो चुका है। बाउंड्री पर सुरक्षा की दृष्टि से बारबेड यानि कांटेदार वायरिंग का काम भी लगभग पूरा हो गया है। ग्राऊंड में हाई मास्ट लाईटों से रोशनी की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि गप्पू वाला बाग प्रोजेक्ट जब पूरा होगा, तो हांसी रोड और इसके आस-पास के युवाओं को अच्छी खेल सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने इसके बाद पश्चिमी यमुना नहर के किनारे पर काछवा पुल से कैथल पुल तक करीब 2 किलोमीटर लंबे विकसित किए जा रहे पिकनिक स्पोर्ट के कार्यों का निरीक्षण किया और निर्देश दिए कि कार्य को तेजी से पूरा किया जाए। यह कार्य भी 6 करोड़ 50 लाख रुपये की राशि से बनकर तैयार होगा। इस मौके पर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के जीएम रमेश मढान ने बताया कि इस प्रोजैक्ट के बनने से करनाल शहर के लोगों को नहर के किनारे पिकनिक स्पोर्ट का स्थान उपलब्ध होगा, लोगों की सुविधा के लिए साईकिल ट्रैक, पेवर्स, वॉक-वे, पेड़ के साथ बैठने की जगह, किडस प्ले, नहर के साथ टोवॉल, दीवार पर ग्रिल तथा पार्किंग की व्यवस्थाएं की गई हैं।