नैनीताल – नौकुचिया ताल झील में होटल कर्मी की डूबने से मौत

0
84
रिपोर्ट – कान्ता पाल/ नैनीताल -नैनीताल के नौकुचिया ताल झील में होटल कर्मी की झील में डूब कर मौत हो गई युवक की पहचान अल्मोड़ा निवशी मोहित के रूप में हुई है जो आज ( मंगलवार) को शाम अपने अन्य साथियों के साथ झील में तैरने गया हुआ था इसी दौरान मोहित लाइफ जैकेट से काफी समय तक झील में तैरता रहा और कुछ देर के बाद मोहित ने लाइफ जैकेट खोलकर तैरने का प्रयास किया इसी दौरान मोहित डूब गया, मोहित को डूबता देख उसके साथियों व आसपास मौजूद लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन मोहित को नहीं बचा सके जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना भीमताल पुलिस को दी और मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा मोहित के शव को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी जिसके बाद नैनीताल से एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया और एसडीआरएफ की टीम के द्वारा मोहित के शव को रेस्क्यू कर झील से बाहर निकाला गया।
घटना के बाद भीमताल थाने के so रमेश बोहरा ने बताया कि मोहित अपने अन्य दोस्तों के साथ झील में तैर रहा था इसी दौरान उसकी डूब कर मौत हो गई घटना के बाद पुलिस द्वारा मोहित के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है मोहित मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के तल्ली नंदोली मनराल गांव का निवासी है जो बीते जुलाई माह में नौकुचियाताल क्षेत्र के एक रिसॉर्ट में काम करने आया हुआ था जिसकी आज डूब कर मौत हो गई वहीं घटना के बाद पुलिस ने शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।