नैनीताल -नगर पालिका के हाइड्रोलिक गाड़िया बनी कर्मचारियों के लिए खतरा

0
61

रिपोर्ट – कान्ता पाल/ नैनीताल – नैनीताल नगर का कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों की खस्ताहाल के चलते जहां तहां खराब होने के साथ ही हादसों को दावत दे रही है। यहां मैट्रोपोल में घटित होने वाली दूसरी घटना है जिसमें लिफटर के वाहन चालक बाल – बाल बचे हैं । इस से पूर्व भी इसी तरह की घटना घटित हो चुकी हैं जिसमें संतोष कुमार आर्य चोटिल हुआ था और अब इन खस्ताहाल वाहन से संजय सिलेलान चोटिल हो गए। लिफटर की हालत खस्ता हैं और कभी भी हाइड्रोलिक अटक जाता है या एकाएक बंद हो जाता है। जिसके बाद बैटरी के तारों को हिलाने से फिर काम में लिया जाता है यह स्वयं अपनी आंखों से देखा हैं। महासचिव ने उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई करने की मांग की है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके और नगर की सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से प्रगतिशील रहे। महासचिव ने नियमित कर्मचारियों और आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का कार्यालय द्वारा बीमा करने की मांग कराने के साथ ही कूड़ा एकत्र करने वाली जगह पर दीवार लगाने की मांग की है।