करनाल -मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत कुंजपुरा में लगेगा ग्रामोदय मेला

0
172

करनाल – अतिरिक्त उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी योगेश कुमार ने शनिवार को मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत अंत्योदय ग्रामोदय मेलों के सफल आयोजन व गरीब से गरीब परिवारों को सरकार की योजना का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से को लेकर लघु सचिवालय के सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस बैठक में मेले से जुड़े करीब 18 विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को जिला सूचना अधिकारी महिपाल सीकरी द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र स्वीकार करने के लिए प्रशिक्षण दिया और उनकी कठिनाइयों को दूर किया।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की यह महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत गरीब से गरीब परिवार की आमदनी को पहले चरण में 1 लाख रूपये तथा दूसरे चरण में 1 लाख 80 हजार रूपये तक पहुंचाना है। इस योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों को रोजगार देना, स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना, कौशल विकास को बढ़ावा देना तथा बैंकों से ऋण मुहैया करवाना मुख्यत: शामिल है ताकि गरीब व्यक्ति आत्मनिर्भर हो सकें। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत पात्र व्यक्तियों को किसी ना किसी स्कीम से जोडक़र उन्हें लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें। किसी भी व्यक्ति को अंत्योदय ग्रामोदय मेलों से निराश होकर न जाने दे, उन्हें हर संभव सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाए।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना से जुड़े पात्र व्यक्तियों को सरकार के भिन्न-भिन्न विभागों की स्कीमो का लाभ देने के मकसद से जिला के सभी खण्ड़ो में अंत्योदय मेले आयोजित करने का कार्यक्रम तय हो गया है। इसके तहत पहला अंत्योदय ग्रामोदय मेला आगामी 29 व 30 नवंबर को कुंजपुरा के खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी के कार्यालय में आयोजित किया जाएगा। इस मेले के लिए संयुक्त निगमायुक्त गगनदीप सिंह को नोडल अधिकारी रहेंगे। उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र के अनुसार कुंजपुरा खण्ड के लाभार्थियों की अनुमानित संख्या 800 के करीब है। सभी लाभार्थियों को मेले में आने के लिए सूचना आज ही भेजा जाना सुनिश्चित किया जाए। आधे लाभार्थियों को 29 नवंबर के दिन और आधे को 30 नवंबर के दिन मेला में बुला लिया जाए।

बैठक के उपरांत अतिरिक्त उपायुक्त ने कुंजपुरा बीडीपीओ कार्यालय में लगने वाले मेला समारोह स्थल का दौरा किया और प्रबंधों को जायजा लिया। इस मौके पर एडीसी ने कुंजपुरा मेले के नोडल अधिकारी एवं नगर निगम के संयुक्त आयुक्त को निर्देश दिए कि मेले में भिन्न-भिन्न विभागों तथा बैंक स्टालों की पर्याप्त व्यवस्था करने के साथ-साथ पीने का पानी, बैठने की व्यवस्था, शौचालय, बैनर, ध्वनि व्यवस्था और कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित की जाए। इसी प्रकार मेले में परामर्श डेस्क लगाए जाएंगे, जहां से लाभार्थी को किस स्कीम का लाभ लेना है, उस स्कीम की पूरी जानकारी दी जाएगी और उसे सम्बंधित स्टाल पर भेजा जाएगा। ध्यान रहे कि ऐसी सुविधा में कोई हड़बड़ी या अराजकता न हो और परामर्श टीम द्वारा लाभार्थियों को आगे भेजने में जल्दबाजी न हो। उन्होंने बीडीपीओ को निर्देश दिए कि समारोह स्थल पर साफ-सफाई की उचित व्यवस्था हो तथा मुख्य सडक़ से बीडीपीओ कार्यालय तक के रास्ते की साज सज्जा भव्य ढंग से करवाई जाए और स्वागत गेट लगाया जाए।