करनाल – आज स्टेट विजिलेंस टीम ने करनाल के डीटीपी विक्रम को 5 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया है। इसके साथ ही विजिलेंस टीम ने डीटीपी के ड्राइवर को भी 5000 रुपए की रिश्वत के साथ पकड़ा है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लिया जाएगा।
मिली जानकारी के मुताबिक डीटीपी विक्रम के पास शहर में हुडा व नगर निगम का चार्ज था। दोनों विभागों की तरफ से अवैध निर्माण पर निगरानी का जिम्मा था। शुक्रवार को विजिलेंस की टीम ने कॉलोनी काटने की अनुमति के लिए पैसे मांगने की शिकायत मिलने के बाद सेक्टर- 6 में डीटीपी के मकान पर रेड मारी, जहां से उसे 5 लाख रिश्वत के साथ और उसके ड्राइवर बलबीर को भी 5000 रुपए की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया। टीम ने काफी मात्रा में कैश और जमीन के कागजात भी बरामद किये हैं l
डीटीपी विक्रम का नाम काफी समय से अवैध निर्माण के चलते चर्चा में आ रहा था। बताया जा रहा है कि विजिलेंस की टीम काफी समय से विक्रम को पकड़ने का प्रयास कर रही थी। विजिलेंस इंस्पेक्टर सचिन ने बताया कि हमें शिकायत मिली थी कि डीटीपी विक्रम सिंह ने अपने ड्राइवर के माध्यम से पैसों की मांग की है। वह उनको पैसे देना नहीं चाहता था। कॉलोनी काटने के लिए अनुमति नहीं मिल रही थी, जिस कारण डीटीपी बार-बार चक्कर लगवा रहा था। बाद में ड्राइवर के माध्यम से रिश्वत की मांग की।