करनाल- आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद करनाल पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है l कल करनाल से खालिस्तान समर्थक चार आतंकवादियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस हाई अलर्ट पर है। करनाल पुलिस ने नेशनल हाईवे पर सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया है। यहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है और हर आने जाने वाले वाहनों को कड़ाई से चेक किया जा रहा है। उधर आतंकी साजिश की तह तक जाने के लिए हरियाणा , पंजाब और केंद्रीय जांच एजेंसियों की संयुक्त टीमों ने कार्यवाही तेज कर दी है। साजिश के तार किस से जुड़े थे और विस्फोटक व हथियारों का इस्तेमाल कहां और कैसे किया जाना था इसकी जानकारी के लिए करनाल पुलिस की टीम आज चारों आरोपियों को पंजाब के चमकौर साहिब और हरियाणा के कई स्थानों पर लेकर गई और सर्च अभियान चलाया।
करनाल के पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने बताया कि इस मामले में पंजाब पुलिस द्वारा जिला फिरोजपुर से दो व्यक्तियों आकाशदीप व जश्नदीप की गिरफ्तारी की गई है जिन्हें कोर्ट में पेश कर 5 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है। उन्होंने कहा कि करनाल पुलिस पंजाब व केंद्रीय जांच एजेंसियों के साथ मिलकर इस मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नेशनल हाईवे पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए डिस्ट्रिक्ट सीलिंग प्लान बनाया गया है और आज इसकी रिहर्सल की गई है। उन्होंने कहा कि समाज में माहौल खराब करने वालों और देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने लोगों से अफवाहों से बचने और माहौल को खराब न करने की अपील की ,नहीं तो सख्ती किये जाने की बात कही l