रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल- नैनीताल पुलिस ने अपने ही घर में चोरी करने वाली महिला एवं उसके फेसबुक प्रेमी को गिरफ्तार किया है l पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा सुरागरसी/पतारसी अभियुक्त के दौरान 2 आरोपियों को चुराई गई चार चूड़ी पीली सोने के, चार झुमके पीली सोने के, एक अंगूठी पीली सोने की , एक नथ पीली सोने की , दो गले के हार पीली सोने के, एक चैन मय लाकिट पीली सोने व दो जोड़ी पायल सफेद चाँदी के साथ गिरफ्तार किया गया है l दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जायेगा।
अभियुक्त आदिल द्वारा अभियुक्त रुमा नाज़ से फेसबुक व व्हाटसअप के माध्यम से दोस्ती कर उससे शादी करने की बात कहकर उसे अपने घर का सामान चोरी करने के लिये तैयार किया गया l अभियुक्त रुमा नाज़ उसकी बातों में आकर अपने घर से अपने परिजनों का जेवर चोरी कर अभियुक्त को सौंपकर घर आ गयी ,जिसके बाद अभियुक्त आदिल गाजियाबाद चला गया व उसके द्वारा अपना मोबाईल बन्द कर दिया गया । आरोपियों को गोला बाईपास पर स्लाइटर हाउस के पास बनभूलपुरा जनपद नैनीताल से गिरफ्तार किया गया।