रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल -पुलिस ने लोन की किस्त चुकाने के लिए स्मैक की तस्करी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है l पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद नैनीताल को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से नशे के विरुद्ध अभियान को सफल बनाने के लिए समस्त प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रो में EVENING STORM अभियान के तहत थाना क्षेत्र में प्रभावी चैकिंग कर नशे की तस्करी एवं बिक्री करने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। सुभाष नगर बैरियर पर चलाये चेकिंग अभियान के दौरान एक अभियुक्त सचिन निवासी ग्राम मंगतपुर थाना देवरनिया जिला बरेली (उ0प्र0) को सुभाष नगर बैरियर के पास लालकुआँ से 58 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है ।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा स्वयं बजाज फाइनेंस किच्छा तथा एच.डी.एफ.सी. बैंक हल्द्वानी से लोन व आर्थिक स्थिति सही न होने का कारण बताया गया l आरोपी ने बताया उक्त लोन की किस्त नहीं दे पाने के कारण और अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिये उक्त स्मैक को बरेली से खरीदकर लालकुआं क्षेत्रान्तर्गत बेचने आया था । अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में एनडीपीएसएक्ट। के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।