करनाल -राजकीय विद्यालय में हुआ किशोरावस्था प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

0
212

किशोरावस्था प्रशिक्षण कार्यशाला राजकीय कन्या मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेलवे रोड करनाल में सम्पन्न हुई जिसमें निदेशालय सेकेंडरी शिक्षा से प्रोग्रामर उमा शर्मा मुख्य रूप से मौजूद रही। कार्यशाला में रहमदीन व भारत भूषण ने रिसोर्स पर्सन के तौर पर प्रशिक्षण दिया। इस मौके पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रोहताश वर्मा ने सभी शिक्षकों से प्रशिक्षण कार्यशाला में भागीदारी करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए उन्होंने अपने अपने विद्यालय में इस प्रशिक्षण में बताई गई सभी बातों का ठीक प्रकार से उपयोग करने के लिए कहा। कार्यशाला में जिला करनाल के सभी उच्च विद्यालय व वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से लगभग 170  शिक्षकों ने भाग लिया। स्कूल के प्रिंसिपल मोहिंदर नरवाल ने कार्यशाला में भाग लेने के लिये सभी शिक्षक का धन्यवाद किया। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि वो विद्यालय आने वाले  प्रत्येक बच्चे के जीवन को श्रेष्ठ बनाने का प्रयास करे। कार्यक्रम के अंत में प्रत्येक प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया  गया।