रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल -आज पुलिस द्वारा कैनाल विभाग के खाली खण्डहर रामनगर से दो व्यक्तियों नाजिन उर्फ राजा पुत्र साबिर निवासी शक्तिनगर पूछडी रामनगर नैनीताल व शफुदीन पुत्र शाहबुद्दीन निवासी शक्तिनगर पूछडी रामनगर नैनीताल को गिरफ्तार किया गया l ये अप्रिय घटना की फिराक में घूम रहे थे उनके कब्जे से एक – एक अदद नाजायज चाकू के साथ बरामद किया गया दोनो अभियुक्तों को केस दर्ज करने के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।