नैनीताल-पुताई करते करते पैसों के लालच में छात्रों को बेचने लगे स्मैक

0
176

रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल- पुलिस ने मुक्त विश्वविद्यालय के छात्रों को नशे के जाल में फसाने की फिराक में लगे 02 स्मैक तस्कर गिरफ्तार किये हैं l  नैनीताल पुलिस की हल्द्वानी तथा एसओजी की टीम ने की लाखों की अवैध स्मैक बरामद की है।
एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट, द्वारा नैनीताल जिले को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी व प्रभारी एसओजी नैनीताल की संयुक्त टीम द्वारा हल्द्वानी थाना क्षेत्र के मुक्त विश्वविद्यालय के पास से अभियुक्तगण राजू मौर्या व रोहताश कश्यप को 149 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है ।
पूछताछ में अभियुक्त गणो द्वारा बताया गया कि दोनों मिलक रामपुर के रहने वाले हैं। राजू वर्तमान में लालडांट मुखानी में रहता है और पुताई का काम करता है। दोनो रामपुर मिलक के एक मुस्लिम आदमी से  कम दामों में स्मैक खरीदकर लाते हैं और  हल्द्वानी के स्कूलो व काँलेजो में पढने वाले छात्र/ छात्राओं एवं पहाडी इलाकों में ऊँचे दामों में बेचकर पैसे कमाते हैं। दोनो दोस्तों ने साथ मिलकर मिलक रामपुर से ताहिर नाम के व्यक्ति से स्मैक खरीदकर हल्द्वानी में सप्लाई करने का धंधा शुरु कर दिया। अभियुक्त रामपुर से स्मैक को हल्द्वानी बारी-बारी लाकर पुडिया के रूप में जगह-जगह ऊँचे दामों में बेचते है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है।