रोहतक -संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष का हुआ भव्य समापन

0
231

रोहतक -राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शिक्षा भारती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गोहाना रोड रोहतक में चल रहा 20 दिवसीय संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष सामान्य का 18 जून रात्रि 8:00 बजे  बजे शिक्षा भारती विद्यालय में भव्य समापन हुआ जिसमें सभी स्वयंसेवकों द्वारा 20 दिन की साधना में सीखे गए विभिन्न शारीरिक विषयों का प्रदर्शन किया ।
वर्ग कार्यवाह श्रीकृष्ण ने बताया कि समापन दिवस पर समाज के समक्ष सभी स्वयंसेवकों ने मिलकर वर्ग में सीखे गए विभिन्न विषय जैसे नियुद्ध, दंड , व्यायाम योग , पदविन्यास , यष्टि आदि का सामूहिक प्रदर्शन किया । उन्होंने बताया ,समाज के मन में संघ के प्रति बहुत सारी जिज्ञासा होती है कि संघ क्या करता है , कैसे राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत युवाओं को तैयार करता है? ऐसे सभी प्रश्नों के समाधान के लिए समापन समारोह किया जाता है । इस समापन समारोह के मुख्य अतिथि पोजीट्रॉन अस्पताल के निदेशक डॉ जिले सिंह कुंडू होंगे तथा मुख्य वक्ता उत्तर क्षेत्र के सह बौद्धिक प्रमुख  रोशन थे । समापन के लिए रोहतक नगर में सभी प्रतिष्ठित सज्जनों को व्यक्तिगत निमंत्रण दिया गया था । समापन पर सभी धार्मिक मठ मंदिरों ,भजन मंडलियों व मातृ शक्तियों साथ-साथ रोहतक जिला के सभी सामाजिक संगठनों को भी निमंत्रण दिया गया था ताकि भविष्य में उनके साथ मिलकर समाज कल्याण के कार्य किए जा सके । मुख्य वक्ता रोशन ने अपने उद्बोधन में कहा कि संघ समाज को संगठित करने का काम करता है संघ के स्वयंसेवक जिस भी क्षेत्र में काम करते हैं, वहां देश को सर्वोपरि रखते हुए देश की प्रभुता और अखंडता के लिए कार्य करते हैं । इजरायल के नागरिकों की देशभक्ति का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि संघ भी व्यक्ति व्यक्ति में जो देशभक्ति है उसे उभारने का काम करता है । महापुरुषों का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि संघ समाज में छिपी आसुरी शक्तियों को खत्म कर राष्ट्र को एकजुट कर विश्व गुरु बनाने के लिए प्रयासरत रहता है । सरदार वल्लभभाई पटेल का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह उन्होंने भारत की अलग-अलग रियासतों को एकजुट किया था इस तरह हमें भी धर्म जाति के नाम पर बंटे हुए समाज को एकजुट कर सिर्फ राष्ट्र सर्वप्रथम की सोच अपने मन में लानी चाहिए ।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उत्तर क्षेत्र संघचालक सीता राम व्यास के साथ हरियाणा प्रान्त के प्रांत प्रचारक विजय , सह प्रान्त प्रचारक डॉ सुरेंद्रपाल , प्रचारक प्रमुख हेमराज व सह प्रान्त कार्यवाह प्रताप,  रोहतक विभाग प्रचारक शिवकुमार ,डॉ देवेंद्र सिंह  व्यवस्था प्रमुख रहे l महाभारत में धर्मराज युधिष्ठिर का रोल निभा चुके गजेंद्र चौहान की भी गरिमामय उपस्थिति रही ।