करनाल- शारीरिक कमी या किसी भी रोग के महंगे लैब टेस्ट में छूट के लिए सेवा श्री आश्रम में सेवा भारती के सौजन्य से पैथ लैब का रविवार को शुभारम्भ हुआ। इस लैब में बाजार से काफी कम कीमत पर शरीर के सभी टेस्ट किये
जायेगे जिसके लिए काफी आधुनिक मशीनों का प्रबंध किया गया है l सेवा भारती के प्रान्त उपाध्यक्ष स्वामी अमृतानंद ने बताया कि जरूरतमंदों की मदद के लिए सेवा श्री आश्रम में यह पैथ लैब खोली गई है। यहाँ बाजार से काफी कम कीमत पर जरूरतमंदों के खून की जांच की जाएगी । आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति के टेस्ट के लिए यह सुविधा निशुल्क होगी l उन्होंने कहा की इस क्षेत्र में काफी दूर तक ऐसी कोई लैब नहीं थी जिससे लोगों को काफी असुविधा होती थी l यहां लैब खुलने से इस बस्ती और क्षेत्र के लोगों को इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा lजो व्यक्ति यहां आकर अपने खून का सैम्पल देने में असमर्थ है ऐसे लोगों के लिए उनके घर जाकर सैम्पल लिया जायेगा जिसका कोई शुल्क नहीं लिया
जाएगा l
आज पहले ही दिन काफी लोगों ने टेस्ट के लिए अपने ब्लड सेम्पल दिए l सेवा भारती के प्रांत अध्यक्ष सतीश चावला ने बताया कि इस लैब को खोलने का मुख्य उद्देश्य है कि लोग अपने अच्छे स्वास्थ्य के लिए इस सुविधा का कम कीमत
देकर लाभ ले सकें l यह लैब सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक और शाम 3 बजे से 6 बजे तक खुली रहेगी l यहां सेवा भारती आश्रम में फिजियोथेरेपी सेंटर का भी इससे पहले लोग लाभ ले रहे हैं l इस अवसर पर सेवा भारती हरियाणा के संरक्षक सतीश परुथी , डॉ श्याम वधवा, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
सेवा श्री आश्रम में आज तीन दिन से चल रही पूजा और नूतन देवालय में देव प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के बाद प्राचीन श्री शिव शंकर मंदिर भी
यज्ञ के बाद समाज को समर्पित कर दिया गया l इस मौके पर सेवा भारती द्वारा भंडारा
प्रसाद का भी आयोजन किया गया जिसमें सैंकड़ों लोगों प्रसाद ग्रहण किया l