रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल – नैनीताल में इन दिनों लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। इसी क्रम में देर रात नैनीताल के मंगोली से तीन युवकों ने घर के आगे सड़क में खड़ी टवेरा कार चोरी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तीन आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया है। वाहन स्वामी दिनेश चंद्र ने बताया देर रात मंगोली निवासी दिनेश चंद्र ने अपनी कार सड़क किनारे खड़ी की थी। तभी देर रात 2:30 बजे उन्हें कार स्टार्ट होने की आवाज आई। वह उठकर बाहर आये तो तब तक कुछ लोग कार लेकर नैनीताल की ओर भाग गए। कार चोरी होती देख वह अपने परिजनों के साथ दूसरी गाड़ी से उनका पीछा करने लगे। इस बीच उन्होंने 112 पर कार चोरी होने की सूचना भी दे दी। पीछा करते हुए वह रूसी बाईपास से भवाली होते हुए खैरना पहुंच गए। जहां पुलिस ने कार समेत तीनों युवकों को पकड़ लिया।
नगर कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया पकड़े गए आरोपी नैनीताल धोबीघाट निवासी अभिषेक, शेरवानी निवासी शुभम कुमार व तल्लीताल बूचड़खाना निवासी पवन आर्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 व 411 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है।