नैनीताल -विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी के साथ पहुंचे नैनीताल

0
239

रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल -टी 20 वर्ल्ड कप की थकान  मिटाने के लिए भारतीय क्रिकेट स्टार व पूर्व कप्तान विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा एवं बेटी वामिका के साथ नैनीताल पहुंचे। विराट कोहली हेलीकॉप्टर से सैनिक स्कूल घोड़ाखाल पहुंचे, जहां से कार से आगे चले गए। घोड़ाखाल पहुंचने पर सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के बच्चों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। यहां से वह कार से कहीं रवाना हो गए। इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस-प्रशासन को भी नहीं दी गई है। पूछने पर उनके सहकर्मियों ने उनके दौरे को नितांत निजी बताया है। बताया जा रहा है कि वह रामगढ़-मुक्तेश्वर क्षेत्र में किसी मित्र के घर अथवा रिजॉर्ट की ओर रवाना हुए हैं।