रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल – पुलिस टीम ने 2 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है l उ0नि0 रविन्द्र सिंह राणा कोतवाली रामनगर ने शांति व्यवस्था,कानून व्यवस्था एवं नशे की तस्करी एवं बिक्री करने वालों की धरपकड़ करने हेतु तेलीपुरा प्राइमरी स्कूल बगीचे के आस-पास चैकिंग अभियान चलाया l जिस दौरान दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 111 नशे की शीशियां , 15 नशे के इंजेक्शन बरामद किये गए । अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली रामनगर में मुकदमा अपराध सं 167/23 धारा 8/22 एन0डी0पी0एस0एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अनिल सैनी तेलीपुरा रोड रामनगर और अम्बीराम निवासी पो0ओ0 के पास चिल्किया रामनगर के रूप में हुई है l