करनाल – पुलिस ने डाकखाने में करीब 16 लाख रुपये के गबन के मामले में डाकखाना शाखा प्रमुख को गिरफ्तार किया है l पुलिस टीम ने कल आरोपी मनोज कुमार पुत्र सिमरू वासी भगवान नगर पीपली जिला कुरुक्षेत्र को करनाल से गिरफ्तार किया गया ।
इस वारदात के संबंध में डाकखाना उप मण्डल निरीक्षक,राकेश कुमार ने माह जून 2019 में थाना इन्द्री में एक शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया था कि मनोज कुमार उपरोक्त हिनौरी गांव के डाकखाने में बतौर शाखा प्रमुख कार्यरत था। बतौर प्रमुख तैनात रहने के दौरान मनोज कुमार उपरोक्त ने डाकखाने के सरकारी खजाने का 15 लाख 82 हजार 877 रुपये गबन की वारदात को अंजाम दिया था। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी ने डाकखाने में सुकन्या समृद्धि योजना के खातों में जमा राशि 6 लाख 95 हजार 100 रूपये, डाकखाने के बचत खाते, अन्य प्रकार के खातों में जमा राशि व अन्य राशि कुल 8 लाख 87 हजार 777 रुपये की राशि का गबन किया था। आरोपी ने खातों में राशि जमा कराने आए लोगों से तो रुपये ले लिए लेकिन इस राशि को डाकखाने के खातों में जमा नहीं किया। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना इन्द्री में मुकदमा नंबर 311 दिनांक 26 जून 2019 धारा 406, 420 भा.द.स. के तहत दर्ज किया गया। आरोपी को आज पेश अदालत करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। दौराने रिमांड आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी। आरोपी ने किस प्रकार वारदात को अंजाम दिया था, पता लगाया जाएगा व गबन की रकम को बरामद किया जाएगा। इसके अलावा यह भी पता लगाया जाएगा कि इस वारदात को अंजाम देने में अन्य कौन-कौन आरोपी शामिल थे।