करनाल- हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि जो भी बच्चे शिक्षा विभाग द्वारा दिए गए टैब का दुरुपयोग करेंगे, उनसे टैब वापिस ले लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग ने बच्चों को पढ़ाई करने के लिए टैब दिया है। हरियाणा दुनिया में पहला राज्य है, जिसने इतनी बड़ी संख्या में छात्रों को पढ़ाई के लिए टैब दिए हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में जल्द स्टाफ की और भर्ती की जाएगी। शिक्षा मंत्री मंगलवार को करनाल में 15 अगस्त के कार्यक्रम के बाद मीडिया के सवालों के जवाब दे रहे थे।
इस दौरान उन्होंने 15 अगस्त पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने लक्ष्य रखा है कि 2047 तक हमने अपने देश को विकसित राष्ट्र बनाना है। देश को आजाद करवाने के लिए हमारे महापुरुषों ने श्रेष्ठ काम किए, आज हम भी उसी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। कोरोना के समय हमने दुनिया की मदद की। इस कार्य का पूरे विश्व में सम्मान हुआ। इसी प्रकार हमें भ्रष्टाचार को खत्म करना है, स्वच्छता का ध्यान रखना है और अपने पर्यावरण को बचाना है। उन्होंने कहा कि हमें फिट इंडिया की तरफ बढ़ते हुए अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना है। तभी प्रधानमंत्री का सपना पूरा होगा और भारत 2047 में विश्व का सिरमौर बनेगा।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि नूंह का माहौल अच्छा है। कुछ शरारती तत्वों ने माहौल खराब करने की कोशिश की है। उनका जल्द पर्दाफाश किया जाएगा। इस मामले में तेजी से जांच चल रही है। जल्द ही आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा मंत्री ने 15 अगस्त का सफल कार्यक्रम आयोजित करने पर जिला प्रशासन को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बच्चों ने बेहतरीन सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। इसके अतिरिक्त पुलिसकर्मियों व एनसीसी के जवानों ने भी बेहतरीन मार्च पास्ट किया। उन्होंने कार्यक्रम में शामिल सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को बधाई दी।