नैनीताल -जनपद में नवीनतम प्रजाति के सेब के पौधों से बढ़ेगी किसानों की आय

0
55

रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल- राजकीय प्रजनन उद्यान भीमताल में 2 हेक्टेयर क्षेत्रफल में 50,000 (पचास हजार) सेब बीज माह जनवरी, फरवरी में पौधे क्रय उन पर नवीनतम स्पर प्रजाति बॉस डेलीसस, टाइडमैन, किंगरौड, स्कारलैड रैड, रैडचीफ, रैड डैलीसस तथा सेब गाला की कल्मों का रोपण कार्य किया गया।
मुख्य उद्यान अधिकारी आरके सिंह ने बताया कि आगामी दिसम्बर 2023 में इस उद्यान से लगभग 40,000 हजार सेब पौध बिक्री हेतु उपलब्ध होंगे। उन्होंने बताया कि इस नवीनतम प्रजाति के पौधों को जनपद के विकास खण्ड धारी,ओखलकांडा व रामगढ़ के सब उत्पादकों को उनकी मांग के अनुसार उपलब्ध कराये जायेंगे। मुख्य उद्यान अधिकारी ने बताया कि इन सेब के पौधों में बढवार के साथ ही पैदावार भी अच्छी होती है। इससे कृषकों की आय में इजाफा होगा। उन्होंने कहा कि पौधे रूट  स्टाक पर आधारित होने के कारण उन स्थानों पर रोपित कर सकते हैं जहां सिंचाई की सुविधा नहीं है, क्योंकि स्टाक प्रजाति के सेब की जड़ें भूमि में काफी गहरे स्तर तक जाती हैं। जिससे आवश्यकता के अनुसार सेब का पौधे भूमि की निचली सतह से पानी की आवश्यकता की पूर्ति कर लेती हैं। उन्होंने कहा इन पौधों के उत्पादन से उद्यान विभाग को लगभग 32 लाख रुपये की अतिरिक्त आय प्राप्त होगी।