करनाल -स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत जे पी एस एकेडमी निसिंग में उद्यमिता प्रोत्साहन का कार्यक्रम का आयोजन

0
160

करनाल – जिला रोज़गार सृजन केंद्र और स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत जे पी एस एकेडमी स्कूल निसिंग में उद्यमिता प्रोत्साहन का कार्यक्रम का आयोजन हुआ l इस प्रोत्साहन कार्यक्रम में 11वीं और 12वीं के छात्रों ने भाग लिया l कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देश को समृद्ध बनाने के लिए हर छात्र और हर युवा को इस अभियान से जोड़कर रोज़गार और स्वरोज़गार उपलब्ध करवाना है l कार्यक्रम में सागा म्यूज़िक के चेयरमैन और स्वावलंबी भारत अभियान के जिला सरंक्षक गुरबक्श मनचंदा ने छात्रों को बताया कि ईमानदारी और मेहनत से काम करोगे तो कामयाबी आपके कदम निश्चित रूप से चूमेगी l उन्होंने छात्रों को उदाहरण देकर समझाया कि आप ही देश का भविष्य हो ,आपमें सब क्षमता है बस उसको निखारने की जरूरत है l  उन्होंने छात्रों को बताया कि काम कोई भी छोटा नहीं होता बस काम को शुरू करके मेहनत करने की जरूरत होती है , मैंने भी खादी ग्रामोद्योग की मदद से काम शुरू किया था ,आज मैं उनके कार्यक्रमों में अपने सफल सफर के बारे में जरूर बताता हूँ इसलिए आप भी समाज के लिए उदाहरण बनें l

कार्यक्रम के दौरान स्वावलंबी भारत अभियान के प्रान्त पूर्णकालिक कपिल मदान ने कहा कि यदि उन्हें कोई भी काम शुरू करना है या सीखना है तो छात्रों को किसी भी तरह की मदद करवाई जाएगी, चाहे वो मदद बैंक करे या कोई वित्तीय संस्थान l छात्रों को उनकी रूचि के अनुसार कौशल प्रशिक्षण भी करवाया जायेगा l उन्होंने कहा कि छात्र अपनी सभी समस्याएं अपने गुरुजनों और माता पिता को बताएं , साथ ही सलाह के लिए भी काबिल व्यक्ति को ही चुनें l कार्यक्रम में छात्रों से प्रश्न भी पूछे गए जिनका छात्रों ने जवाब दिया l कार्यक्रम में जे पी एस एकेडमी स्कूल के प्रिंसिपल बलराज और स्वावलंबी भारत अभियान के जिला समन्वयक ताराचंद, रेखा गुप्ता उपस्थित रहे l