रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल – सरोवर नगरी नैनीताल में जनकवि गिरीश तिवारी गिर्दा को आज उनकी 13वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें याद किया गया l उन्हें याद करते हुए नैनीताल के रंगकर्मियों ने नगर में जुलूस निकाला और गिर्दा को नमन किया। नगर की माल रोड में गिर्दा की रचनाओं और गीतों से सरोवर नगरी गूंज उठी। गांधी पार्क तल्लीताल से निकली सांस्कृतिक यात्रा मल्लीताल पंत पार्क में खत्म हुई। सांस्कृतिक जुलूस के बाद सीआरएसटी स्कूल में गिर्दा को नाटक के माध्यम से कलाकारों ने श्रद्धांजलि दी। नैनीताल के रंगकर्मियों ने नगाड़े खामोश हैं नामक नाट्य मंचन किया l इस दौरान दर्शकों ने इस नाटक की खास तौर पर सराहना की।
आपको बता दें कि जनकवि गिर्दा की रचनाएं आज समाज को आईना दिखा रही हैं । जनकवि गिर्दा ने राज्य आन्दोलन के दौरान अपने जन गीतों से लोगों को आन्दोलन से जोड़े रखा । गिर्दा के लिखे गीत और कविताएं आज भी लोगों को अपने हक की लड़ाई लड़ने को प्रेरित कर रही हैं ।