रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल – उत्तराखंड उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता ब्रज भूषण शर्मा के आकस्मिक निधन से हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं में शोक की लहर है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर मोर्चरी में रखवा दिया है।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश चंद्र सिंह रावत ने बताया सहारनपुर के रहने वाले 55 वर्षीय अधिवक्ता ब्रज भूषण शर्मा लंबे समय से उच्च न्यायालय में मजबूती से अपने केसों की पैरवी करते आए हैं । आज दोपहर में लंच के दौरान बार कैंटीन में चाय पी रहे थे तभी उन्हें अचानक सीने में दर्द हुआ और वे चक्कर खाकर गिर पड़े l आनन फानन में कोर्ट की एम्बुलेंस में उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।