नैनीताल -भारतीय शहीद सैनिक स्कूल की छात्राओं ने पुलिस जवानों को बांधी राखी

0
216

रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल – भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय की छात्राओं ने नैनीताल कोतवाली में नगर कोतवाल धर्मवीर सोलंकी और पुलिस के जवानों को तिलक लगाकर राखी बांधी। पुलिस के जवानों को राखी बांधने कोतवाली पहुची छात्राओं ने कहा कि बहुत से पुलिस के भाई अपने घरों से दूर हैं , उन्हें बहनों की कमी महसूस न हो इसलिए आज पुलिस के भाइयों को हस्तनिर्मित राखी बांधी है।
वहीं नगर कोतवाल धर्मवीर सोलंकी ने कहा आज सैनिक स्कूल की बहनों ने पुलिस के जवानों को राखी बांधी है पुलिस के जवान भी नगर में सभी बहनों की रक्षा के लिए वचनबद्ध हैं । उन्होंने विश्वास दिलाया कि नगर की बहनों को जब भी पुलिस की मदद की जरूरत पड़ेगी पुलिस तत्परता से उनकी रक्षा के लिए खड़ी रहेगी।