करनाल -साइक्लोथॉन रैली में हरियाणा बनाएगा विश्व रिकॉर्ड : मुख्यमंत्री मनोहर लाल

0
284

करनाल – आजादी के अमृत महोत्सव काल में उदय हरियाणा अभियान के तहत दानवीर कर्ण की नगरी करनाल से साइक्लोथॉन रैली में हजारों युवाओं की भागीदारी से ड्रग फ्री हरियाणा का शानदार आगाज हुआ। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने साइक्लोथॉन रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। मध्य प्रदेश द्वारा साइकिल रैली में करीब 37 हजार प्रतिभागियों के साथ रिकॉर्ड बनाया गया है। हरियाणा 3 लाख युवाओं की भागीदारी के साथ मध्य प्रदेश के इस रिकॉर्ड को तोडक़र साइक्लोथॉन रैली में विश्व रिकॉर्ड बनाने जा रहा है। मुख्यमंत्री शुक्रवार को साइक्लोथॉन रैली को हरी झंडी दिखाने से पूर्व भारी संख्या में पहुंचे युवाओं को संबोधित कर रहे थे।


इस दौरान मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि करनाल में हर मंगलवार कार-फ्री डे रहेगा। सभी सरकारी अधिकारी साइकिल से ही यात्रा करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं स्वयं भी अगर करनाल आऊंगा तो मंगलवार को साइकिल से ही यात्रा करूंगा। उन्होंने कहा कि दानवीर कर्ण की नगरी करनाल से नशे के खिलाफ एक बहुत बड़ी मुहिम की शुरुआत की जा रही है, जबकि प्रदेश के जिलों से होते हुए 25 सितम्बर को सायं के समय करनाल में ही युवाओं की एक बहुत बड़ी रैली के साथ समाप्त होगी। ड्रग फ्री हरियाणा अभियान के तहत निकाली जा रही साइक्लोथॉन रैली के संदेश की गूंज देश के कोने-कोने तक जाएगी और युवा पीढ़ी का जीवन सुरक्षित रहेगा l उन्होंने कहा कि साइक्लोथॉन रैली भी एक योगा है। इससे शरीर का संतुलन बनता है और शारीरिक विकास होता है। साइक्लोथॉन रैली में भाग लेने वाले युवाओं का मुख्यमंत्री ने उत्साहवर्धन किया और कहा कि इस रैली में जहां लडक़े भाग ले रहे हैं, वहीं बेटियां भी पीछे नहीं हैं। इतना ही नहीं रक्षा बंधन के मौके पर ग्रामीण चौकीदारों के वेतन में बढ़ोतरी की जाने की खुशी में साइक्लोथॉन रैली में ग्रामीण चौकीदारों ने भी बड़े उत्साह के साथ भाग लिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा वायु की तरह होते हैं और वायु का उल्टा शब्द युवा ही होता है। युवा शक्ति जो ठान लेती है, उसे हर संभव पूरा करने का माद्दा रखती है। युवा गति है, युवा प्रगति है, युवा उत्साह है, युवा जोश है, युवाओं को जोश के साथ-साथ होश को बनाए रखना है और युवा अपनी ऊर्जा को समाज व देशहित में प्रयोग करें। इससे समाज व देश को एक नई दिशा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्य पंजाब में नशे की लत युवाओं में बुरी तरह फैली हुई है। पड़ोसी प्रदेश होने के नाते हरियाणा के भी कुछ युवाओं को नशे की लत लग चुकी है। इस लत से युवाओं को बचाने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा ड्रग फ्री हरियाणा का संकल्प लिया गया है। इस संकल्प को पूरा करने में सरकार के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं भी अपना भरपूर सहयोग दे रही हैं।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जहां बेटियों को बचाने और बेटियों को पढ़ाने में सक्रिय भूमिका निभाई है, वहीं अब हम ड्रग फ्री हरियाणा अभियान के तहत युवाओं को नशे जैसी बुराई से दूर रखते हुए उनके जीवन को बचाएंगे और उनको पढ़ाएंगे भी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा का युवा धाकड़ है। यहां के युवाओं ने खेलों के माध्यम से दुनिया में अपना सिक्का जमाया है और राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय खेलों में पदक हासिल करके देश का गौरव बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा की बात करें तो सेनाओं में 10 से 11 प्रतिशत तक नौजवान हरियाणा के हैं, जोकि हम सबके लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि चंद्रयान 3 की सफलता में भी युवाओं के योगदान को नकारा नहीं जा सकता। यहां के युवा विज्ञान के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहे हैं।

मनोहर लाल ने साइक्लोथॉन रैली को झंडी दिखाने से पूर्व युवाओं को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई। नशा मुक्त हरियाणा अभियान के तहत निकाली गई मेगा साइक्लोथॉन रैली के सफल आयोजन में खेल विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन का सराहनीय योगदान रहा। वहीं दूसरी ओर सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। मुख्यमंत्री ने साइक्लोथॉन रैली को झंडी दिखाने के उपरांत स्वयं भी युवाओं के साथ रैली में साईकिल चलाई। मेगा साइक्लोथॉन रैली में अधिक से अधिक संख्या में प्रदेश के युवाओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री साईकिल पर सवार होकर साइक्लोथॉन रैली में शामिल हुए और युवाओं से भारत माता की जय तथा ड्रग फ्री हरियाणा के नारों से आकाश को गूंजयमान किया। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति आगे बढ़ो और नशे जैसी बुराई से दूर रहो।

प्रशासन द्वारा सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। एम्बुलेंस की सेवा भी साथ-साथ चलेगी। इसके अलावा जगह-जगह रिफ्रेशमेंट की भी व्यवस्था रहेगी। साइक्लोथॉन रैली आज शाम तक पानीपत जिला में प्रवेश कर जाएगी। साइक्लोथॉन रैली में सांसद श्री संजय भाटिया, विधायक श्री हरविन्द्र कल्याण, विधायक श्री रामकुमार कश्यप ने भी साइकिल चलाई और नशा मुक्ति का संदेश दिया।मेगा साइक्लोथॉन रैली के शुभारंभ अवसर पर एथलीट एवं प्रसिद्ध कलाकार नवीन पुनिया ने अपनी लोक गायकी के माध्यम से युवाओं को नशा मुक्त हरियाणा बनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि गांव शहर म्ह मिलकै एक मुहिम चलावैंगे, प्यारे हरयाणा तै नशे को दूर भगावेंगे। इसी प्रकार से प्रसिद्ध कलाकार एमडी ने भी युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया और कहा कि ड्रग फ्री हरियाणा बनाने के लिए सीएम साहब ने ये मुहिम चलाई है। हम इसको आगे लेकर जाएंगे और हरियाणा को नशा मुक्त बनाएंगे। प्रसिद्ध कलाकार आरजे रॉकी ने भी अपनी गायकी से उपस्थित लोगों के मन को मोह लिया। वहीं दूसरी ओर सूचना जन संपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा के लोक कलाकारों ने भी अपनी गायकी के माध्यम से नशे जैसी बुराई पर कडा प्रहार किया और नशा मुक्ति का संदेश दिया।

इस मौके पर सांसद संजय भाटिया, घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण, इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप, जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा, स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, मीडिया कोर्डिनेटर जगमोहन आनंद, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल राणा, भाजपा नेता शमशेर नैन, राज सिंह, रघुमल भट्ट, नगर पार्षद मेघा भंडारी, वीर विक्रम कुमार, युद्धवीर सैनी तथा प्रशासन की ओर से ओएसडी पंकज नैन (आईपीएस), उपायुक्त अनीश यादव, पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा, एडीसी डॉ. वैशाली शर्मा, एसडीएम अनुभव मेहता, एसडीएम घरौंडा अदिति, एसडीएम इंद्री अशोक कुमार, नगराधीश अमल कुमार, सिविल सर्जन डॉ. विनोद कमल, डीडीपीओ राजबीर खुंडिया, जिला खेल अधिकारी नील कमल, सीनियर कोच सत्यवीर, जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यवान ढिलौड़ के साथ अन्य विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।