रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल – नैनीताल के राज्य अतिथि गृह में आज हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की तरफ से अधिवक्ता संघ विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में राज्य भर आए अधिवक्ता बार संघ के पदाधिकारियों ने अधिवक्ताओं से जुड़ी समस्याओं पर अपने अपने विचार रखे। बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रदेश भर की बार एसोसिएशनों को एक छत के नीचे लाने पर बल दिया गया। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश चंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड की बार एसोसिएशन को एकजुट कर अधिवक्ताओं की समस्याओं का हल निकाला जा सके उन्होंने कहा अधिवक्ताओं की सुरक्षा और सहूलियत को प्राथमिकता देने के साथ उनकी समस्याओं को पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा ताकि कोई भी अधिवक्ता अपने को निर्बल और दबा कुचला न समझे।