रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल – जिला प्रशासन द्वारा नैनीताल के बी डी पांडे जिला अस्पताल में अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही शुरु कर दी है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद आज अतिक्रमणकारियों ने स्वयं ही अपना घर खाली करना शुरू कर दिया है तो कई अतिक्रमणकारी अपना अतिक्रमण खुद ही हटा रहे हैं। आज जिला अस्पताल की सरकारी जमीन पर बसे लोगों ने अपना सामान हटाया और घर खाली करने के दौरान कई लोग भावुक भी हो गये। अतिक्रमणकारी इस जमीन को खुद का बता रहे थे और जमीन की रजिस्ट्री खुद के नाम होने का दावा कर रहे थे हालांकि हाईकोर्ट ने इसे नकार दिया था। वहीं अब प्रशासन पहले चरण में इन लोगों को घर खाली करने में मदद कर रहा है। जिसके बाद 16 से बल पूर्वक अतिक्रमण हटाने की बात कर रहा है।