नैनीताल – पुलिस ने हत्या, चरस तस्करी व युवती पर जानलेवा हमले के आरोपियों को गिरफ्तार किया

0
136

रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल – नैनीताल पुलिस ने  नैनीताल में बीते दिनों हुई ओखलकांडा में नाबालिग युवती हत्या, बेतालघाट में युवती पर धारदार हथियार से युवती पर जानलेवा हमला व चरस तस्करी की घटनाओं का खुलासा किया है।
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने घटनाओं का खुलासा करते हुए बताया कि पंकज जोशी द्वारा बीती रात बेतालघाट में दुष्कर्म करने की नियत से युवती को घर लौटते वक्त झाड़ियों में खींचा l युवती के शोर मचाने पर चाकू से अभियुक्त ने युवती के गले मे वार कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। एसएसपी ने कहा कि बेतालघाट की घटना में आरोपी युवक पर गाजियाबाद में भी 302 का मुकदमा दर्ज है।
वहीं  दूसरी घटना ओकलकांड़ा खन्स्यूं में 22 सितंबर की घटना का खुलासा किया है जिसमे भाई ने ही अपनी नाबालिग बहन की हत्या कर शव को जंगल में छिपा दिया गया था। एसएसपी ने बताया चेकिंग के दौरान मुक्तेश्वर में 2 किलो चरस के साथ उज्जवल सिंह को पकड़ा है। इन तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया है।