नैनीताल -पुलिस ने स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार

0
109

रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल – जनपद नैनीताल की पुलिस टीम ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है l एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद नैनीताल को नशा मुक्त बनाये जाने हेतु जनपद नैनीताल के समस्त थाना चौकी प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में नशा उन्मूलन अभियान चलाकर प्रभावी चैकिंग करते हुए नशे की तस्करी पर अंकुश लगाने एवं अवैध बिक्री करने वालो की धर-पकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया है l
अभियान के दौरान डॉ० जगदीश चन्द्र एसपी क्राइम ,यातायात नोडल अधिकारी ए०एन०टी०एफ०, हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी व नितिन लोहानी क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन  के पर्यवेक्षण में हरपाल सिंह प्रभारी ए०एन०टी०एफ के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा टनकपुर तिराहा चौकी राजपुरा के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्त के पास से  अवैध स्मैक की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया है।
12.70 ग्राम अवैध स्मैक  बरामद कर उसके विरूद्ध  कोतवाली हल्द्वानी में 8/21एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि वह स्मैक वनभूलपूरा  से किसी व्यक्ति से खरीद कर लाता है और हल्द्वानी व राजपुरा क्षेत्र में बेचकर अधिक पैसे कमाने के लालच में यह काम करता है।  पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी राजेश कुमार  स्मैक तस्करी में पहले भी कई बार जेल जा चुका है