नैनीताल – नैनीताल में हिसार की स्कूल बस खाई में गिरी, 7 लोगों की मौत

0
222

रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल –  नैनीताल से हिसार लौट रही शिक्षकों से भरी बस नैनीताल – कालाढूंगी रोड में घटगड़ के समीप अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची SDRF की टीम ने रेस्क्यू अभियान शुरू कर 22 घायलों को खाई से बाहर निकालकर उपचार हेतु हल्द्वानी अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि बस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है बस में 31 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि यह बस हरियाणा के हिसार के गांव पातन में स्थित न्यू मानव इंटरनेशनल स्कूल की थी। इस घटना के बाद गांव पातन में मातम छा गया है।
जिलाधिकारी नैनीताल ने बताया देर शाम हरियाणा हिसार से नैनीताल घूमने आए शिक्षकों से भरी बस नैनीताल – कालाढूंगी रोड में घटगड़ के समीप खाई में गिरने की सूचना पर मौके पर पहुची SDRF टीम ने  राहत बचाव कार्य शुरू करते हुए खाई में गिरी बस में से 22 घायलों को बाहर निकलकर 108 की मदद से हल्द्वानी अस्पताल  में भर्ती कराया गया है। जबकि बस हादसे में बस चालक सहित, एक 7 वर्षीय बालिका व 5 महिलाओं के शवों को खाई से निकाला गया है। इस हादसे में टीचर पुष्पा, मनमीत, रामेश्वर, संगीता, ज्योति, पूनम और रविंद्र की मौत हो गई है। इसके साथ ही घायल हिसार के नौलीकलां और आर्य नगर के रहने वाले हैं। वे सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती हैं।