नैनीताल -नए साल में राज्य में रेस्टोरेंट और होटल पर्यटकों के कारण 24 घंटे खुले रहेंगे

0
74

रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल – नव वर्ष का जश्न मनाने को लेकर के राज्य सरकार ने भी बड़ी छूट प्रदान करते हुए रेस्टोरेंट होटल एवं अन्य खानपान के क्षेत्र को खोलने का निर्णय लिया है l राज्य सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि ( रोजगार विनियमन एवं सेवा शर्त ) अधिनियम , 2017 ” के प्रावधानों के अनुसार उत्तराखंड राज्य में रेस्टोरेंट , होटल एवं ढाबा आदि को 24×7 की अवधि खुले रखने की अनुमति प्रदान की गयी है। इसके साथ ही उक्त प्रतिष्ठानों में दिन एवं रात्रि दोनों में सभी कर्मकारों को कतिपय शर्तों के अधीन कार्य करने की भी अनुमति दी गयी है। नैनीताल आए पर्यटकों ने राज्य सरकार के फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि देर रात जश्न मनाने के दौरान उन्हें अब खाने-पीने की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। तो वहीं राज्य सरकार के इस फैसले से पर्यटन कारोबारियों में खुशी की लहर है।