करनाल- हरियाणा के सभी जिलों में युवा खेल महोत्सव मुहिम को चलाकर युवाओं को नशे से दूर रहने बारे जागरूक किया जा रहा है। जिला पुलिस और गांव वासियों के सहयोग से ऊंचा समाना के खेल स्टेडियम में एक खेल प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। इस प्रतियोगिता में फुटबॉल ,कब्बड्डी, रेस, रस्सा-कस्सी, वॉलीबॉल आदि खेलों में जिले के करीब 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया। यह सामुदायिक आउटरीच प्रोग्राम सामुदायिक जुड़ाव को मजबूत करने और प्रशासन व जनता के बीच बेहतर संबंध को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भी शुरू किए गए हैं। इन आउटरीच प्रोग्रामों के तहत जिला करनाल सहित प्रदेश भर में समय-समय पर विभिन्न प्रोग्राम जैसे नशा जागरूकता अभियान, विभिन्न प्रकार के खेल आदि आयोजित करवाए जा रहे हैं। फुटबॉल के मैच में कुंजपुरा की टीम ने ऊंचा समाना की टीम को 5-1 से हराया l कुंजपुरा की यह टीम पहली बार बाहर मैच खेलने आई थी और जीत हासिल की l
कबड्डी खेल के फाइनल मैच से पहले पुलिस अधीक्षक ने सभी खिलाड़ियों से परिचय किया और उनको शुभकामनाएं दी। खेल की अलग-अलग स्पर्धाओं में खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने खिलाड़ियों को इस मुहिम के तहत ज्यादा से ज्यादा जुड़ने के लिए प्रेरित किया और कहा कि इस प्रकार की खेल प्रतियोगिता जिला में आगे भी अलग-अलग जगहों पर होती रहेगी। अधीक्षक महोदय ने युवाओं को खेलों के प्रति अधिक से अधिक रुचि दिखाकर इनमें बढ़ चढ़कर भाग लेने और नशा से दूर रहने बारे प्रेरित किया। अंत में पुलिस अधीक्षक करनाल ने विजयी टीमों को सम्मानित किया और बधाई दी। इस प्रतियोगिता के आयोजन में डीएसपी ट्रैफिक सोनू नरवाल, कल्याण शाखा निरीक्षक पवन कुमार और सभी गांव वासियों का योगदान रहा।