नैनीताल – बसों की हड़ताल के बाद टैक्सी संचालकों ने पर्यटकों से मनमाना किराया वसूल किया

0
166

रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल – आज नए साल के पहले दिन नैनीताल में पर्यटकों को फजीहत भी झेलनी पड़ी है l नैनीताल में बसों की हड़ताल होने के कारण टैक्सी चालकों ने पर्यटकों से मनमाने किराए लेकर जमकर लूटा l पर्यटकों की भीड़ का फायदा उठाकर हल्द्वानी छोड़ने के नाम पर ही पर्यटकों से 3 से 4 हजार रुपये लिये गये l लेकिन प्रशासन की इसे रोकने या लगाम लगाने के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं दिखी। जबकि चंद कदम पर तल्लीताल पुलिस की चौकी है और कई लोगों की शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। जब मीडिया के कैमरे इस स्थान पर पहुंचे तो पुलिस भी एक्टिव हो गई और खुद से कार्रवाई करने में जुट गई। वहीं टैक्सी यूनियन के सचिव ललित जोशी ने कहा कि बाहरी टैक्सियों द्वारा मनमाना किराया वसूला जा रहा है l नैनीताल टैक्सी यूनियन का इससे कोई लेना देना नहीं है। सुबह से पर्यटकों के साथ चल रही इस लूट पर चुप रही पुलिस भी 12 बजे बाद ही एक्टिव होती नज़र आई ।
आपको बता दें कि हिट एंड़ रन कानून के विरोध में बसों की हड़ताल हुई थी l  वाहन चालक 10 साल की सजा और 7 लाख के जुर्माने के कानून में विरोध कर रहे थे ।