नैनीताल -ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल के कारण पेट्रोल डीजल और गैस सिलेंडर की भारी किल्लत

0
52

रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल -केंद्र सरकार द्वारा नई व्हीकल एक्ट हिट एंड रन मामले में ट्रक चालकों द्वारा की जा रही अनिश्चितकालीन हड़ताल के बाद शहर में पेट्रोल डीजल और गैस सिलेंडर की कमी होने लगी है पेट्रोल पंप पर लंबी कतारे नजर आ रही है और शहर में मात्र दो पेट्रोल पंप होने के कारण स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं गैस सिलेंडर की भी कमी बनी हुई है लोगों को घंटों इंतजार के बाद भी गैस नहीं मिल पा रही है। वही पेट्रोल पंप संचालकों का कहना है कि कि पेट्रोल की कमी बनी हुई है लेकिन आज रात को उत्तराखंड के सभी पेट्रोल पंपों से ट्रैकरों को पेट्रोल लेने भेज दिया जायेगा और उन्हें उम्मीद है कि शीघ्र ही भरपूर मात्रा में पेट्रोल डीजल उपलब्ध हो पाएगा। स्थानीय लोगों का कहना  कि 2 घंटे से पेट्रोल लेने के लिए वह खड़े हैं लेकिन अब तक उन्हें पेट्रोल उपलब्ध नहीं हो पाया है उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही हड़ताल समाप्त नहीं हुई तो आने वाले समय में पेट्रोल डीजल गैस सिलेंडर दूध सब्जी आदि की समस्या उत्पन्न हो जाएगी।