करनाल -भारत विकास परिषद, कर्ण शाखा की महिला शक्ति ने सेवा भारती द्वारा संचालित सेवा श्री आश्रम, अर्जुन गेट, स्थित गोविंद निलियम छात्रावास में हरियाणा के विभिन्न जिलों से आये हुए 42 मेधावी विद्यार्थियों को इस ठिठुरती ठंड से बचाव हेतु गर्म ट्रैक सूट वितरित किए।
कर्ण शाखा की महिला एवं बाल विकास संयोजिका डॉ० रचना चौधरी ने बताया कि कर्ण शाखा परिवार समय समय पर सेवा कार्य में सहयोग देता रहता है। इसी क्रम में जो मेधावी छात्र धन अथवा अन्य अभावों के चलते अपनी पढ़ाई नहीं कर पाते, उनके रहने, खान-पान, पढ़ाई -लिखाई आदि का दायित्व सेवा भारती द्वारा इस छात्रावास में सुचारू रूप से संभाला जा रहा है। कर्ण शाखा भी किसी न किसी रूप में बच्चों को उनकी आवश्यकता अनुसार सहयोग देती रहती है, अतः इस सर्दी में बच्चों को गर्म ट्रैक सूट बांटने का तथा बच्चों के साथ कुछ पल बिताने का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कर्ण शाखा के अध्यक्ष संजय बिदानी, सचिव शिव चुघ, वरिष्ठ सदस्य कपिल अत्रेजा, डॉ० आशीष पसरीचा, राकेश गुप्ता, अंशुल अत्रेजा, वंदना चुघ, अंजूशा गुप्ता, शायना बिदानी, सुषमा गोयल, भावना चांदना, भीम सिंह, नीरज गर्ग आदि उपस्थित रहे।
सेवा भारती के पदाधिकारी एवं गोविंद निलियम छात्रावास समिति के अध्यक्ष डॉ० श्याम वधवा तथा उपाध्यक्ष सतीश कुकरेजा ने छात्रावास प्रबंधन की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी तथा भारत विकास परिषद् कर्ण शाखा परिवार का धन्यवाद किया।