नैनीताल -सरोवर नगरी की ऊँचाई वाली चोटियां हुई सफेद

0
352

रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल – सरोवर नगरी नैनीताल में रविवार की रात हुई भारी ओलावृष्टि के बाद सोमवार की सुबह सड़कें , घरों की छतें व पहाड़ियां ओलों की सफेद चादर से  ढकी हुई थी। नैनीताल की ऊंची पहाड़ियां नैनापीक, हिमालय दर्शन, किलबरी, क्षेत्र में ओलों की सफेद चादर बिछी हुई है। वहीं नैनीताल बर्फबारी देखने आए पर्यटकों के वाहन ओले जमने से सड़को में फंसे नजर आए जिन्हें लोगों की मदद से निकाला गया। नैनीताल पहुंचे पर्यटक बड़ी संख्या में बर्फबारी का दीदार करने ऊँचाई वाले  स्थलों में पहुंचकर मस्ती करते नजर आए। यहां पहुंचे पर्यटकों का कहना है कि वे पहली बार नैनीताल आए है और उन्हें बर्फ के दीदार हुए है। ऐसा नजारा उन्हें अपने जीवन मे पहली बार देखने को मिला है। ऐसा लग रहा है जैसे वे जन्नत में है।