हुमा कुरैशी इंवेस्टिगेटिव ड्रामा ‘बयान’ में निभाएँगी मुख्य किरदार

0
75

रिपोर्ट /मैनपाल कश्यप-  बिकास मिश्रा द्वारा लिखित-निर्देशित फिल्म बयान में चंद्रचूड़ सिंह और सचिन खेडेकर भी अहम् भूमिकाओं में आएँगे नज़र एक अवॉर्ड विनिंग निर्माता के तौर पर अपनी पहचान रखने वाले निर्माता शिलादित्य बोरा ने ऐलान किया है कि मशहूर अभिनेत्री हुमा कुरैशी फिल्म बयान में एक बेहद अहम रोल निभाती नज़र आएँगी। इस फिल्म की अनूठी किस्म की कहानी पुलिस की प्रक्रिया और जाँच से संबंधित है। फिल्म इंडिपेंटेड, लॉस एंजिल्स द्वारा विकसित की गई इस फिल्म के निर्देशन की कमान निर्देशक बिकास मिश्रा के हाथों में होगी, जिन्हें चौरंगा जैसी बेहद चर्चित रही फिल्म के सशक्त निर्देशन के लिए जाना जाता है। फिल्म बयान में हुमा कुरैशी के अलावा चंद्रचूड सिंह और सचिन खेड़ेकर जैसे मंजे हुए कलाकार भी मुख्य भूमिकाएँ निभाते नज़र आएँगे, जिसकी शूटिंग इसी महीने में राजस्थान में शुरू कर दी जाएगी। बयान को शिलादित्य बोरा (प्लाटून वन फिल्म्स), मधु शर्मा (सम्मिट स्टूडियोज़), कुणाल कुमार और अंशुमन सिंह द्वारा साझा रूप से निर्मित किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि फिल्म बयान की कहानी राजस्थान के रेगिस्तान में सेट की गई है, जो एक बाप-बेटी के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म की कहानी के मुताबिक, रूही नामक जासूस को अपनी ज़िंदगी के पहले केस की छानबीन के लिए राजस्थान के एक छोटे-से इलाके में भेजा जाता है। इस दौरान उसे कई तरह के अवरोधों का सामना करना पड़ता है। सिस्टम पर विरोधियों के प्रभाव के चलते उसका नाकाम होना पहले से तय होता है। रूही के पिता की पहचान एक दिग्गज कानून के रक्षक के तौर पर होती है और ऐसे में रूही के कँधों पर अपने पिता की विरासत को सही तरीके आगे बढ़ाने का बोझ होता है।
गौर करने वाली बात है कि अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल रोटरडैम के हुबर्ट बाल्स फंड की सहायता से फिल्म बयान को निर्मित किया जा रहा है। इतना ही नहीं, इसे फिल्म को विकसित करने में एलए रेसिंडेसी ने मुख्य भूमिका निभाई है, जो कि फिल्म इंडीपेंडेंट, लॉस एंजिल्स के प्रोग्राम ग्लोबल मीडिया मेकर्स (जीएमएम) का हिस्सा है। उल्लेखनीय है कि इस रेसिडेंसी कोर्स के दौरान बिकास मिश्रा को क्रैग मैज़िन (एचबीओ के चर्नोबिल, द लास्ट ऑफ अज़, हैंगओवर 2 व 3 के क्रिएटर) का सान्निध्य और मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। फिल्म की कहानी को लेकर उन्हें लेखक जेफ स्टॉकवेल और स्टोरी एडिटर रूथ एटकिनसन से भी कई तरह के सुझाव प्राप्त हुए हुमा कुरैशी ने बयान फिल्म में काम करने के लिए हामी भरने को लेकर कहा, “फिल्म के निर्माण को लेकर निर्देशक बिकास मिश्रा और निर्माता शिलादित्य बोरा की मेहनत, लगन और जुनून ने मुझे गहन रूप से प्रभावित किया।”
अनुराग कश्यप की गैंग ऑफ वासेपुर और नेटफ्लिक्स ओरिजनल फिल्म मोनिका ऑफ डार्लिंग जैसी बेहतरीन फिल्म्स में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुकीं हुमा कुरैशी ने बयान से अपने जुड़ाव को लेकर कहा, “फिल्ममेकिंग के प्रति इस कदर समर्पण भाव रखने वाले प्रोफेशनल्स के साथ काम करने को लेकर मैं बहुत ही रोमांचित महसूस कर रही हूँ। एक लाजवाब स्क्रिप्ट और अपने काम के प्रति पूरी तरह से समर्पित व प्रतिभाशाली क्रू का मेल काफी दुर्लभ किस्म का होता है। फिल्म बयान में काम करने वालों का जोशो-खरोश देखने लायक है, जिससे बचना मेरे लिए भी काफी मुश्किल होगा।”