घरौंडा-बहन बेटियों के लिए निशुल्क बस सेवा की हुई शुरुआत

0
144

रिपोर्ट -मैनपाल कश्यप/घरौंडा  -सुशील कुमार कश्यप ने आज गांव बरसत से घरौंडा  वाया करनाल कल्पना चावला तक ने वाली लड़कियों के लिए निशुल्क बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर कश्यप ने कहा कि मुझे जानकारी मिली थी कि गांव बरसत से वाया घरौंडा करनाल कल्पना चावला तक कोई सरकारी बस नहीं आती जिससे बच्चे आसानी से घरौंडा और बरसत पहुंच सके। जैसे ही मुझे इसकी जानकारी लगी तो मैं तुरंत संज्ञान लेते हुए निशुल्क बस सेवा का आज शुभारंभ कर दिया।  उन्होंने कहा कि इससे बच्चों का टाइम भी खराब नहीं होगा और वही समय बच्चे अपनी पढ़ाई को दे सकते हैं।

कश्यप ने कहा कि बस स्कूल के समय बरसत से  घरौंडा से करनाल कल्पना चावला जाएगी और दोपहर को  कॉलेज की  छुट्टी होने के बाद  फिर उसके बाद घरौंडा होते हुए बरसत जाएगी । उन्होंने कहा कि इस बस सेवा से कई गांव की बेटियों को लाभ मिलेगा और वह सुरक्षित अपने कॉलेज से घर पहुंच सकेंगी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वह दो और निशुल्क बस सेवा शुरू करेंगे। दूसरी बस सेवा गांव सदरपुर से घरौंडा के लिए चलाई जाएगी जबकि तीसरी बस गांव खोरा खेड़ी से घरौंडा तक चलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह बस सेवा केवल महिलाओं के लिए है।  इसमें स्कूल कॉलेज की छात्राओं के अतिरिक्त महिलाएं भी निशुल्क सफर कर सकती है कश्यप ने कहा कि समय-समय पर वह इस प्रकार के सामाजिक कार्य करते रहते हैं। गरीब कन्याओं के विवाह के अतिरिक्त गरीब व असहाय लोगों की मदद करना उनके दिनचर्या का हिस्सा है। कश्यप ने कहा कि हर इंसान को समय-समय पर किसी भी तरह की सेवा करनी चाहिए। इससे ना केवल मन को सुकून मिलता है बल्कि इसी बहाने आप सैकड़ों ऐसे लोगों से परिचित होते हो जिनको आप जानते नहीं। ऐसे में अगर आप उनकी मदद करोगे तो भगवान का आशीर्वाद आप पर हमेशा बना रहेगा। इस अवसर पर पूर्व डी.एस.पी. करताराम, प्रवीन कुमार दयालपुर .सुशील कश्यप.बरसात.बीर सिंह कश्यप, मास्टर संजय सैनी, श्यामलाल कश्यप, नरेश.बुधराम.संजू.गुलशन. धर्मेंद्र.संजू जोगी.सरदार बलजीत.कृष्ण व कुर्बान के अतिरिक्त काफी संख्या में लोग मौजूद थे।  फोटो कैप्शन, समाजसेवी सुशील कुमार निशुल्क बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए।